Sunday, 8 May 2011

बेउर, पटना के बन्दियों हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं सद्गुणों से युक्त जीवन जीने की सद्प्रेरणा


श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान् राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के सौजन्य से दिनांक १७ अप्रेल २०११ दिन रविवार को केन्द्रीय कारगर बेउर, पटना में निरुद्ध कैदी बन्धुवों के बीच निशुल्क स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व संसद किशोरी सिन्हा जी, नागालैंड ले महामहिम राज्यपाल श्री निखिल कुमार जी एवं श्री सतीश कुमार जी(अग्रज - माननीय मुख्यमंत्री, बिहार) द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु एवं पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी चित्र पर माल्यार्पण, पूजन व् दीप प्रज्वलित कर किया गया |


इस शिविर में बिभिन्न रोगों के कुल १५०० कैदी बन्धुवों का निशुल्क इलाज आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, होमोपैथिक दावा निशुल्क वितरित की गयी | अस अवसर पर जेल अधिकारी श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी ने श्री सर्वेश्वरी समूह से हर्निया, हएद्रोशील, दन्त रोग एवं बवाशीर के आपरेशन की सुविधा मुहैया करने की गुजारिश की | इस अवसर पर कैदियों ने बुरे कामों को छोड़कर पूज्य बाबा के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया | युवा कैदियों ने रक्तदान करने की भी इच्छा ब्यक्त की | कार्यक्रम के अंत में सम्मानित अतिथियों द्वारा कैदी बंधुयों के बीच अघोर साहित्य एवं फल वितरण किया गया |  

2 comments: